रायबरेली। गर्मी की छुट्टियों में बाहर जाने के लिए अभी से नियमित ट्रेनों में सीटें भरने लगी हैं। कई महत्वपूर्ण रूट की ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। इन दिनों आरक्षण काउंटर पर भीड़ दिखने लगी है। छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिल सकेगी। महत्वपूर्ण रूटों पर स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी, ताकि अधिक से अधिक यात्री लाभान्वित हो सकें। बच्चों के साथ पूरे परिवार के लोग छुट्टियां मनाने जाते हैं। लंबी दूरी का सफर करना हो तो ट्रेन से यात्रा करना ज्यादा बेहतर रहता है। छुट्टियां तो अगले महीने शुरू होंगी, लेकिन ट्रेनों में सीट आरक्षित कराने के लिए लोग टिकट बनवाने पहुंच रहे हैं।ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। ऋषिकेश और देहरादून जाने वाली ट्रेनों में अप्रैल महीने में वेटिंग लगभग 50 है। मई में भी कन्फर्म सीट का टिकट नहीं मिल रहा है। जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस में अप्रैल महीने में वेटिंग 75 से अधिक तो मई महीने में 50 से अधिक वेटिंग चल रही है। दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस में मई महीने तक किसी भी दिन कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है।अप्रैल में जहां वेटिंग 50 से अधिक है, वहीं मई में भी वेटिंग टिकट ही मिल रहे हैं। मुंबई जाने वाली उद्योग नगरी में अप्रैल से जून महीने तक वेटिंग 75 से 150 तक चल रही है। वाणिज्य निरीक्षक डीडी शुक्ला का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती है। इसीलिए समर स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी।