एम्स रायबरेली में स्वच्छ भारत पखवाड़े की शुरुआत 1 अप्रैल को दीप प्रज्वलन के साथ हुई। यह पखवाड़ा 15 अप्रैल तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत में अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
पखवाड़े के आयोजक सचिव डॉ. सुयश सिंह ने स्वच्छता और भारत विषय पर जानकारी दी। डॉ. अरविंद कंचन ने जैव चिकित्सकीय अपशिष्ट के बारे में बताया। डॉ. टी नवीन सागर ने घरेलू कचरे के पुनर्चक्रण पर प्रकाश डाला।
इस दौरान कुल 11 कार्यक्रम होंगे। 2 अप्रैल को स्वच्छता संकल्प रैली निकाली जाएगी। 1 से 12 अप्रैल तक विशाल स्वच्छता अभियान चलेगा। 6 अप्रैल को निर्मल गंगा दिवस पर डलमऊ गंगा घाट की सफाई होगी। 9 अप्रैल को स्कूल स्वच्छता शिविर लगेगा। 11 अप्रैल को पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता होगी।