रायबरेली। बेहटा गांव में शनिवार को मधुमक्खियों के हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। भदोखर क्षेत्र के बेहटा गांव में शुक्रवार शाम ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। शनिवार को रिश्तेदार व सगे संबंधी बेहटा गांव आए थे। इसी दौरान अचानक मधुमक्खियां भड़क उठीं। मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई। लोग जान बचाकर भागे।
मिल एरिया थाना क्षेत्र के छेदी का पुरवा निवासी धर्मेश यादव (35) पुत्र राम कुमार मधुमक्खियों के हमले से जख्मी हो गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ईएमओ डॉ. दीपेंद्र सिंह ने मृत घोषित कर दिया। ईएमओ ने बताया कि परिजन मधुमक्खियों के हमले में युवक की मौत होने की बात बता रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की सही वजह सामने आ पायेगी।