रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मारुति सुजुकी एजेंसी के पीछे पूरे मोती गांव के रेलवे लाइन के पास खेत में एक युवक का शव मिला है।मृतक की पहचान बिजनौर जिले के रूपपुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित इलाहाबाद से अपने गृह जनपद बिजनौर जा रहा था। रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में वह ट्रेन से गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। हरचंदपुर थाना अध्यक्ष आदर्श सिंह के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने बताया कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के बाद हुई है।