परंपरा के अनुसार खेली गई होली
डलमऊ रायबरेली। डलमऊ कस्बा सहित 28 गांव में परंपरा के अनुसार तीन दिन का शोक मनाने के बाद डलमऊ तहसील क्षेत्र के 28 गांव में सोमवार को धूमधाम से रंगों का पर्व होली का त्यौहार मनाया गया जिसमें बच्चों मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला हालांकि तीन दिन के शोक से उबरी डलमऊ क्षेत्र में होली का उत्साह युवाओं में भी देखने को मिला है बच्चों ने जमकर रंगबाजी की डलमऊ कस्बा सहित गांव में भी सोमवार को होली धूमधाम से मनाई गई।
डलमऊ क्षेत्र के गांव जहां आज थी होली
राजा डल की नगरी डलमऊ क्षेत्र के इन गांव में होली के दिन रंग नहीं खेला गया था, इनमें डलमऊ ग्राम पंचायत के 28 मजरे पूरे वल्ली, नेवाज गंज, पूरे बघेलन, गुलाब राय, पूरे जोधी, नाथ खेड़ा, पूरे बिंदा भगत, पूरे रेवती सिंह, पूरे अंबहा, बबुरा, आदि सहित मुराई बाग, पूरे देवली , पूरे लालता, पूरे कोयली, मोहद्दीनपुर, अफताब नगर, मखदुमपुर, बलभद्रपुर, पूरे सेखन, मुर्शिदाबाद, दरबानीहार, पूरे चोपदारन, सदलापुर, ढेलहा, भीमगंज, दीनगंज, शिवपुरी, पूरे गुरबक्श, पूरे माता दीन, पूरे दुबे, पूरे भवानीदीन, कुरौली दमां, सुरजूपुर, पूरे पासिन, पूरे डेरा,पूरे गोसाइन, शोभवापुर, ठाकुर द्वारा, पूरे विजयी, पूरे देवीबक्स आदि गांवो मे होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।