Contact News Publisher
रायबरेली में मंगलवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। NH-232 पर गुरुबख्शगंज के सोइठा के पास दो डंपरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बिहार BR-28 GB-3859 और यूपी UP-44 BT-5783 नंबर के डंपर शामिल थे।दोनों वाहनों के चालक मामूली चोटों के साथ बच गए। दुर्घटना के बाद रायबरेली-लालगंज मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही अटौरा चौकी पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल चालकों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।अटौरा चौकी इंचार्ज नितिन मलिक के अनुसार, चालक की नींद की झपकी से यह हादसा हुआ। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना है।