Contact News Publisher
गुरबक्शगंज के एक गांव निवासी युवक का शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। मामले की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक के गले व सीने पर चोट के निशान बने हुए हैं। साथ ही आसपास शव को खींचे जाने के निशान भी दिखाए दिए। मृतक की मां ने अज्ञात पर बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। रामनगर मजरे पोरई निवासी राजकुमारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र सुरेंद्र कुमार रविवार की शाम घर से निकला था, जिसके बाद देर शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। सोमवार की सुबह गांव के ही कुछ लड़कों को सुरेंद्र की बाइक घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर अटौरा चौकी के चंदई रघुनाथपुर चौराहे के पास सड़क किनारे खड़ी मिली।