ऊंचाहार में एक दबंग युवक ने मात्र 100 रुपए के लिए अपने चचेरे भाई पर कढ़ाई का गर्म तेल फेंक दिया. चचरे भाई ने उसे रुपए देने से मना कर दिया था. बुरी तरह झुलसी हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है. ऊंचाहार के अरखा में रहने वाले पवन अग्रहरि का बेटा अमन अग्रहरि व उसका चाचा श्रवण अग्रहरि फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं. प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम अमन का चचेरा भाई विनय अग्रहरि दुकान पर आया और 100 रुपए मांगने लगा. अमन ने रुपए देने से इनकार कर दिया. इसी बात पर दबंगई दिखाते हुए विनय उसके साथ मारपीट करने लगा. मारपीट में विनय ने कढ़ाई में चढ़ा गर्म तेल अमन व चाचा श्रवण अग्रहरि पर फेंक दिया. इसके बाद वह मौके से भागा नहीं बल्कि वहीं खड़े होकर गाली गलौज करने लगा. गर्म तेल की वजह से दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए और चीखने लगे. इसके बाद उन्होंने अन्य लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार भेजा. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन, अमन अग्रहरि की हालत गंभीर देखते हुए उसे रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. ऊंचाहार कोतवाली के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि मामला मंगलवार की देर शाम का है. अरखा में अमन अग्रहरि फास्ट फूड की दुकान चलाता है. युवक का रिश्ते में चचेरा भाई पवन अग्रहरि मौके पर आया और किसी बात को लेकर मारपीट करने लगा. इस बीच गर्म तेल से अमन झुलस गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक विनय अग्रहरी निवासी अरखा को हिरासत में ले लिया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.