रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां सवारियों से भरे थ्री व्हीलर को डम्पर ने ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में थ्री व्हीलर पर सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है. मामला लालगंज कोतवाली इलाके के बदई का पूरवा के पास रायबरेली मार्ग पर हुआ है. बताया जा रहा है कि थ्री व्हीलर लालगंज से सवारियां लेकर रायबरेली जा रहा था उसी समय यह घटना हुई है. बताजा रहा है कि ऑटो में कुल 12 लोग सवार थे. इसकी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो को रौंद दिया. दर्दनाक हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं. जिनमें तीन की हालत गंभीर है.बताजा जा रहा है कि रायबरेली से डंपर लालगंज की ओर जा रहा था. जबकि सवारियों से भरा ऑटो लालगंज से रायबरेली जा रहा था. इसी दौरान दोनों में भयंकर टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक्सीडेंट की सूचना पर फौरन कई थानों की पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल में जुटी है.