उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चार महिलाएं दिनभर ई-रिक्शा में घूमती थीं. वह रोज सुबह लग्जरी कार से उतरकर ई-रिक्शा में बैठकर शहर भर में घूमा करती थीं. रिक्शा से उतरते वक्त मिनटों में हजारों रुपये कमा लेती थीं. शाम होते ही वह वापस अपनी कार में बैठकर गोरखपुर निकल जाती थीं. उनकी कमाई की तरकीब जान एडिशनल एसपी तक का दिमाग घूम गया. पुलिस ने जब महिलाओं को पकड़कर पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जिसके बाद उनके अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने महिलाओं का ऐसा गैंग पकड़ा है जो ई रिक्शा पर महिला सवारियों के साथ झगड़ा करती थीं. जबरदस्ती किए गए झगड़े से सीधी-साधी महिलाएं जैसे ही डिस्टर्ब होती थीं, तो इस गैंग की दूसरी महिलाएं गले की चेन या अन्य आभूषण उतार लेती थीं. यह गैंग एसओ लालगंज और एसओजी प्रभारी की सूझ बूझ से पकड़ में आया. दरअसल बीती 19 फरवरी को लालगंज की रहने वाली बानो नाम की महिला गांधी चौराहे से चिकमंडी के लिए ई-रिक्शा पर सवार हुई थीं. उसी दौरान उनकी चेन गले से गायब हो गई.