डलमऊ रायबरेली। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर डलमऊ कस्बे के विभिन्न घाटों में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। बुधवार को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पतित पावनी मां गंगा में स्नान करने के लिए रायबरेली जनपद के साथ साथ दूरदराज से श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा नदी में स्नान करना प्रारंभ कर दिया। स्नान करने के पश्चात श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर स्थित देवी देवताओं एवं शिव मंदिरों में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की। इसके पश्चात अपने अपने तीर्थ पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
शिव मंदिरों में लगी रही भक्तों की भीड़
डलमऊ गंगा तट पर स्थित शिव मंदिरों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही कस्बे के रानी जी का शिवाला मंदिर एवं पथवारी घाट पर गंगेश्वर महादेव के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
खलीलपुर के झारखंडी समंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में पहुंचकर दूध शहद पंचामृत के साथ विशाल मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया। तथा पूजा संपन्न होने के बाद जगह जगह भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।