रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर चोरी की है। यह घटना पूरे अयोध्या मजरे दतौली गांव में हुई।
सरकारी शिक्षक जितेंद्र यादव के घर चोर जीने से उतरकर कमरे में घुसे। उन्होंने कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से ज्वेलरी और रुपए नगद चुरा लिए।
इसी दौरान चोरों ने पड़ोस में रहने वाले अंजनी कुमार यादव के घर को भी निशाना बनाया। यहां से भी ताला तोड़कर अलमारी में रखी ज्वेलरी और रुपए नगद चोरी कर लिए।
सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घरों के ताले टूटे और सामान बिखरा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर 112 की टीम पहुंची और थाने को जानकारी दी। थाना अध्यक्ष आदर्श सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।