Contact News Publisher
महाशिवरात्रि से पहले जिला प्रशासन ने ज़िले भर के शिव मंदिरों का निरीक्षण किया है। मंदिरों ने साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यहाँ के कार्यों से सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दे दिये हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे ज़िले में ऐसे दर्जन भर से ज़्यादा शिव मंदिर हैं जहाँ अपार भीड़ होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में इन मंदिरों पर शिवरात्रि पर पहुँचने में कोई दिक्कत न हो इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।