यूपी के रायबरेली में शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे मामूली बात पर युवक ने सैलून संचालक पर तमंचा तान दिया। इस पर दुकानदार सकपका गया। लेकिन, मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़कर उसका तमंचा छीन लिया। उसे दुकान के अंदर बंद करके घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले गई। घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। घटना लालगंज कस्बा के बृजेंद्र नगर मोहल्ले की है। पीड़ित मिथुन ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उसके बगल का दुकानदार धर्मेंद्र मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण देता है। दोपहर करीब 1 बजे युवक की बाइक और धर्मेंद्र की कार में टक्कर हुई। इसको लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। उसकी मौजूदगी में दोनों के बीच सुलह हो गई। थोड़ी देर बाद युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ उसके सैलून में आ धमका। गाली-गलौज करने लगा। जब तक वह कुछ समझता उसने तमंचा निकालकर तान दिया और धमकी दी। दुकान में दाढ़ी बाल बनवाने के लिए बैठे ग्राहकों ने युवक को पकड़ लिया। उसका तमंचा छीनकर उसे दुकान में बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया। उसे कोतवाली लेकर पहुंची। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। उसकी पहचान गुरबक्शगंज निवासी शिवांशु गौतम के रूप में हुई है।