विधानसभा चुनाव के मतदान के बीच दिल्ली जंग का अखाड़ा बनता नजर आ रहा है. सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक ओर बीजेपी का आरोप है कि आम आदमी पार्टी फर्जी वोट डलवा रही है तो वहीं आप का आरोप है कि बीजेपी नेता जनता को पैसे बांट रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जारी रहेंगे. दिल्ली में 13766 बूथ बनाए गए हैं और हर बूथ पर बीजेपी-आप और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं. सभी कार्यकर्ता ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं दूसरे दल कोई चाल न चल दें और इसी बीच एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं.
ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी विधायक और उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज पुलिस पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “पोलिंग बूथ के 200 मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी, जिससे लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. इससे बुजुर्गों और महिलाओं को दिक्कत हो रही है. यह पुलिस की गलत नीति है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बाधा डालने जैसा है.” सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने रात 11.00 बजे पुलिस उनके निजी आवास पर आ गई, जो कानूनी तौर पर गलत है. उन्होंने पूछा, “आखिर चुनाव के समय पुलिस इस तरह का दबाव क्यों बना रही है?”
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोग मतदाताओं की उंगली पर स्याही लगा रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. जंगपुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि जंगपुरा सीट पर बीजेपी के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे दिए जा रहे हैं
सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई हो गई. बीजेपी उम्मीदवार अनिल गौर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी वाले यहां बाहर से महिलाएं लाए, जिन्होंने फर्जी वोट डाले हैं. उनका आरोप है कि बुर्के और मास्क की आड़ में महिलाओं ने फर्जी वोटिंग की. वहीं, स्थानीय महिलाओं का दावा है कि उनके वोट पहले ही डाल दिए गए, जबकि उनकी उंगली पर स्याही नहीं लगी है.
नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का आरोप है कि बीआर कैंप, तुगलक रोड पर आम आदमी पार्टी ने पैसे देकर गुंडे रखे हुए हैं, जो स्थानीय लोगों को धमका रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की मांग की थी. इस पर पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.