उत्तर प्रदेश के लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है, न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हुआ है. राज्य के कुछ शहरों का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. आईएमडी की तरफ से मौसम को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिम यूपी के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं तराई के सात जिलों में अत्यधिक कोहरे के ऑरेंज अलर्ट के साथ ही प्रदेश के 40 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद साफ हो गया है कि अभी लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है, बारिश के साथ और भी कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
आईएमडी की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिम यूपी के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने यह भी बताया कि, पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर घना कोहरा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि, पश्चिम उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जाहिर की है.