डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का प्रस्ताव चर्चा में है. ट्रंप का यह कदम अमेरिका की व्यापार प्रणाली में बदलाव के तहत उठाया गया है, जिसका उद्देश्य अमेरिकी नागरिकों और परिवारों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है. इस प्रस्ताव के बाद कनाडा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ने की संभावना है.
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा कर दिया कि वह जल्द ही अमेरिका की व्यापार प्रणाली में बदलाव करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने नागरिकों पर टैक्स लगाकर अन्य देशों को अमीर नहीं बनाएगा, बल्कि अन्य देशों पर टैरिफ लगाकर अमेरिकी खजाने को भरने की योजना है. ओवल ऑफिस में उन्होंने कहा कि मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार किया जा रहा है और यह कदम एक फरवरी से लागू हो सकता है. इस बयान ने कनाडा और मैक्सिको में हलचल मचा दी है.