डलमऊ संवाददाता शनिवार को डलमऊ तहसील में एसडीएम रजित गुप्ता ,नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित ब्रजेश दत्त गौड़ की उपस्थिति में ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी का वितरण किया गया। तहसील परिसर तहसील क्षेत्र के ग्राम चक मलिक भीटी , आफताब नगर,कान्हा,बिझलामऊ, सुरजपुर के 28 ग्रामीको को घरौनी वितरण किया गया, वही दूसरी तरफ क्षेत्रीय लेखपालो द्वारा 107 ग्राम पंचायतों में 17000 ग्रामीणो को घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का घरौनी प्रमाण पत्र को लेकर सम्बोधन सुनाया गया। इसके बाद ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण किया, इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव, ब्लॉक प्रमुख शिवराम रावत, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, डलमऊ लेखपाल हरिओम त्रिपाठी सहित कर्मचारी मौजूद रहे।