रायबरेली (संवाददाता),15 जनवरी। सर्व समाज उत्थान एसोसिएशन भारतवर्ष द्वारा कम्बल वितरण का कार्यकम जरौला ग्रामसभा में आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान भागीरथ यादव ने सैकड़ो गरीब असहाय, मजलूम लोगों को पंचायत भवन के पास सम्मान सहित इकट्ठा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के संरक्षक कृपा शंकर त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने किया एवं संचालन संगठन के महामंत्री गौरव जैन ने किया। राजेश द्विवेदी ने जरौला ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निकट भविष्य में आपके ग्रामसभा में तनय श्रीवास्तव के संयोजन में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह संगठन समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हितों की रक्षा करेगा। कार्यक्रम में कम्बल वितरण का कार्य संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर चैधरी एवं विजय यादव, वसीम खान, संयोजक तनय श्रीवास्तव सहित संगठन के कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह सहित प्रदीप मिश्रा, हरिहर शर्मा, अंशू सिंह, पंकज सोनकर, संतोष मौर्या, नरेन्द्र बाजपेयी, संजय यादव, कमल यादव इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे और अपने हाथों से कम्बल वितरण का कार्य किया।