बहराइच से पैदल चलकर बागेश्वर धाम जा रहे दम्पत को
खंडेश्वरी आश्रम में भव्य स्वागत सम्मान किया गया बागेश्वर धाम जा रहे । जानकारी के अनुसार विजय बहादुर मौर्य निवासी कारीडीहा थाना रानी जिला बहराइच अपनी पत्नी के साथ बहराइच से पैदल चलकर बागेश्वर धाम जा रहे थे युवक विजय बहादुर मौर्य अपनी पत्नी के साथ पैदल चलकर रविवार को डलमऊ डलमऊ पहुंचे जहां पर खंडेश्वरी आश्रम में लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया वहीं उनके खाने पीने लिए भोजन पानी की व्यवस्था कराई विजय बहादुर मौर्य ने बताया कि उनकी कोई मनोकामना पूर्ण हुई थी जिसको लेकर वह 6 जनवरी को इस यात्रा प्रारंभ की थी और उन्होंने बागेश्वर धाम में अर्जी लगाई थी वह अर्जी उनकी स्वीकार हो गई है इसलिए वह दोनों पति-पत्नी पैदल यात्रा कर रहे हैं