प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर हर स्तर पर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की व्यवस्था की गयी है. इस आयोजन में करोड़ों लोगों के शामिल होने की संभावना है. समग्र प्लानिंग और आधुनिक तकनीक का उपयोग कर इस बड़े आयोजन में लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.हम आपको बता दे महाकुंभ में रायबरेली एम्स के कई ट्रेनी डॉक्टर भी भेजे गए। जिसमे कुछ डॉक्टर उप केंद्रीय चिकित्सालय झूंसी सेक्टर -२० में अपनी सुविधाएं दे रहे हैं।जिसमे प्रमुख रूप से डॉ अपराजिता शुक्ला,डॉ फ़ैज़ान,डॉ शेष नारायण सहित तमाम डॉक्टर इस महाकुंभ में उपस्थित हैं।
इसके अलावा ईसीजी की सुविधा और सेंट्रल पैथोलॉजी लैब बनाया गया है, जहां रोजाना 100 टेस्ट हो सकता है. श्रद्धालुओं के लिए 50 तरह के टेस्ट मुफ्त में उपलब्ध होंगे. साथ ही डॉक्टर और मरीज के बीच भाषा के कारण संवाद करने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए एआई तकनीक का उपयोग होगा. 22 क्षेत्रीय और 19 विदेशी भाषा में डॉक्टर और मरीज संवाद कर सकेंगे. कुंभ में लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करेंगे.
यात्रियों को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से बचाने के लिए प्रयागराज और आसपास के स्टेशन पर मेडिकल ऑर्ब्जवेशन रुम बनाया गया है और यह 24 घंटे काम करेगा. इसके लिए डॉक्टर नर्स और फार्मासिस्ट को तैनात किया गया है. इसके अलावा देश के लगभग 240 डॉक्टर महाकुंभ में स्वास्थ्य सेवा की निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. इसके अलावा आयुष हॉस्पिटल की भी सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें ओपीडी सेवा रहेगी. मोबाइल आयुष क्लिनिक के अलावा विशेष योग कैंप का भी आयोजन किया जायेगा.