तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे दंपती समेत तीन लोगों की लोडर की टक्कर लगने से मौत हो गई। गदागंज थाना क्षेत्र के लालगंज गौरा हरदो गांव निवासी अशोक कुमार उर्फ पप्पू यादव (48), पत्नी लीलावती (46) और भाई अमित की पत्नी कविता यादव (30) के साथ तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ऊंचाहार से शनिवार की शाम बाइक से घर लौट रहे थे। गदागंज थाना क्षेत्र के कुरौली बुधकर गांव के पास करीब 7.30 बजे गदागंज से ऊंचाहार की तरफ जा रहे लोडर की टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग जमीन पर गिर पड़े। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अशोक कुमार, कविता की मौके की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लीलावती को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।