जिला कारागार, रायबरेली में 75वॉं संविधान दिवस हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक, श्री अमन कुमार सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों तथा बंदियों को ’’हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’’ नारे के साथ ’’राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता’’ की शपथ दिलाई तत्पश्चात संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
संविधान दिवस के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के जीवनवृत्त एवं कृतित्व पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया। अवगत कराया गया कि यह संविधान ही है जो अलग-अलग धर्माें व जातियो की भारत की 140 करोड़ आबादी को एक देश की तरह जोड़ता है। इसी संविधान के तहत हमारे देश के सभी कानून बनते हैं। इस संविधान के तहत सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट समेत देश की सभी अदालतें, संसद, राज्यों के विधानमंडल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत सभी इसी के तहत काम करते हैं और इसी के तहत हम सभी को अधिकार भी मिलते हैं ताकि हम सब पूरी स्वतंत्रता व समानता के साथ जीवन जी सकें।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री अमन कुमार सिंह, जेलर श्री हिमांशु रौतेला,डॉ सुनील अग्रवाल, डिप्टी जेलर क्रमशः श्री धर्मपाल सिंह, श्री अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, श्री अंकित गौतम, श्रीमती कंचनलता मिश्रा, श्रीमती सुमैया परवीन के अतिरिक्त अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा बंदीगण मौजूद रहे।