डलमऊ संवाददाता डलमऊ कस्बे में स्थित बड़ा मठ में रविवार को सनातन धर्मपीठ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी देवेन्द्रानंद गिरी द्वारा क्षेत्रीय गांव से लेकर शहर तक भक्तों को 11 000 हनुमान चालीसा की प्रत्तियां वितरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। रविवार को बड़े मठ में दूर दराज से आए करीब 501 भक्तों को हनुमान चलीसा की प्रत्तियां वितरण की गई है। जबकि शेष वितरण का कार्य प्रगति पर है। महामंडलेश्वर ने बताया कि हनुमान चालीसा सभी को पढ़ना चाहिए बच्चो को पढ़ाने उनका बुद्धि तीव्र होता है, जबकि प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने से कई लाभ होते हैं। वही हनुमान चलीसा वितरण में सहयोग कर रहे आचार्य सुशील शास्त्री ने बताया कि हनुमान चलीसा प्रतियो के वितरण का कार्य अभी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ मेले में भी हनुमान चालीसा पुस्तिका वितरण प्रारंभ रहेगा। इस मौके पर गीतानंद महाराज, सुशील शास्त्री, सहित अन्य श्रद्धालुओं मौजूद रहे।