रायबरेली (संवाददाता), 19 नवम्बर। भगवान जगन्नाथ सहित अन्य तीर्थों के दर्शन के उपरान्त श्री फाउण्डेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी दादा श्री एवं उनकी धर्मपत्नी व समाज सेविका तथा सरेनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं श्रीमती सुधा द्विवेदी के संयोजन में किसान विद्यालय , निकट पुलिस चैकी, अटौरा बुजुर्ग,रायबरेली में विगत 18 नवंबर को सम्पन्न विशाल ब्रहमभोज में भारी संख्या में लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्य आयोजक मनोज द्विवेदी दादा श्री एवं श्रीमती सुधा द्विवेदी ने हवन-पूजन के प्रसाद ब्रह्म भोज का शुभारम्भ करवाया। इस ब्रह्मभोज में क्षेत्रीय जनता के अलावा दूर दूर से आये लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ब्रह्मभोज में कांग्रेस नेता व अमेठी के सांसद के.एल.शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। ब्रह्मभोज में सामाजिक कार्यकर्ता गीतिका द्विवेदी, दिशा द्विवेदी एवं अनमोल द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत किया।
ब्रह्मभोज में प्रेस क्लब,रायबरेली के अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के.शुक्ला, मो. इलियास, वरिष्ठ नेता राजकुमार दीक्षित,नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, निर्मल शुक्ल, शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, सी.ओ.सिटी अमित सिंह, कांग्रेस नेता अतुल सिंह, नगर पंचायत लालगंज की चेयरमैन सरिता गुप्ता उनके प्रतिनिधि दीपेन्द्र गुप्ता, डलमऊ नगर पंचायत के चेयरमैन बृजेश दत्त गौड़, भाजपा नेता इं.विजय रस्तोगी, जय राज सिंह, दल बहादुर सिंह, राजेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, पप्पू द्विवेदी, विवेक , अमित कुमार, राकेश, सौरभ सिंह, सूरज मिश्रा राम मोहन शुक्ला , हरि मोहन शुक्ला, बी एन दीक्षित, सुनील त्रिवेदी, अमन बाजपेयी, राजेंद्र मिश्रा, विवेक द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र दीक्षित, शैलेंद्र तिवारी, जय प्रकाश सिंह, शिवम शुक्ला, फारूख राना, पुटू सिंह, अमित शुक्ला, राजा शुक्ला, विसीथ अतिथि देवेन्दानंद गिरी जी महाराज सहित भारी संख्या में जन प्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।
गौरतलब है कि मनोज द्विवेदी ‘दादा श्री’ व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा द्विवेदी ने परिवार के साथ जनहित में अनेक कार्यक्रम किये। उनके जीवन का लक्ष्य परमार्थ से जुड़ा रहा। सैकड़ों की संख्या में बेटियों के हाथ भी पीले करवाये और अभी भी दादा श्री का परिवार सामाजिक सरोकार के साथ-साथ धर्म मार्ग पर गतिमान है।