उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित एनटीपीसी परियोजना की पांच यूनिट में विद्युत उत्पादन बंद होने की खबर है. जिसके चलते यूपी समेत आठ राज्यों में बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि इन पांचों यूनिट से 210 मेगावाट बिजला का उत्पादन होता है. दरअसल, इन विद्युत उद्पादन यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में रिसाव हो गया था. इसके बाद इनको बंद कर मरम्मत का काम शूरू कर दिया गया है. एनटीपीसी प्रबंधन के मुताबिक, प्लांट को ठीक कर इस यूनिट को जल्द शुरू कर दिया जाएगा जिससे विद्युत उत्पादन शुरू किया जा सके.
जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना की यूनिट संख्या पांच को 12 सितंबर को 35 दिनों के लिए वार्षिक मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया था. हालांकि ये तय समय पर शुरू नहीं हुई. 40 दिनों बाद 17 अक्टूबर को जैसे ही इसे संचालित करने की कोशिश की गई, इस यूनिट के टरबाइन में खराबी आ गई और प्रबंधन को इसे फिर से बंद कराना पड़ा. 22 अक्टूबर को मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे फिर से शुरू किया गया. एक गुरुवार के इसके ब्वायलर ट्यूब में फिर से रिसाव होने लगा. पहले इसे सही करने की कोशिश की गई, लेकिन बाद में इसे बंद करना पड़ा. अब मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ही इसे दोबारा से चलाया जाएगा.