पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने धमकी दी है। इसके ऑडियो को उन्होंने मीडिया को उपलब्ध काराया। बताया जा रहा है कि रांची के जेल में बंद अमन साहू नाम के शख्स ने जेल से पप्पू यादव को धमकी दी है। पप्पू यादव ने बताया कि विरोध करने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे जान मारने की धमकी मेरे मोबाइल पर दी है। फिलहाल पप्पू यादव को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है। गृह मंत्रालय से पप्पू यादव ने मांग की है कि इसे बढ़ाकर जेड श्रेणी का किया जाए। पूरे मामले की शुरुआत तब हुई थी, जब मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या पर पप्पू यादव ने एक ट्वीट में कहा था कि यदि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की है. इसके साथ पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है.