मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित पुलिस लाइन में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे. वह कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कहा कि यूपी सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है. इस दौरान सीएम योगी पुलिस विभाग के लिए कई घोषणाएं भी कीं. सीएम फतेहगढ़ के शहीद आरक्षी रोहित कुमार व कन्नौज के शहीद आरक्षी सचिन राठी के परिजनों को सम्मानित भी करेंगे.
सीएम ने कहा कि शहीद-पुलिसजन के परिवार सदस्यों को मैं यह आश्वस्त करने की कोशिश करूंगा कि उनके कल्याण के लिए पूरी तत्परता के साथ प्रतिबद्ध है. पुलिसजन अत्यंत कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी दिनरात अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि मानकर अपराधों पर नियंत्रण करने का काम कर रहे हैं. सामाजिक सौहार्द स्थापित करने और महिला सुरक्षा को लेकर भी उनकी ओर से किए गए प्रयास सराहनीय हैं.
सीएम ने कहा कि यह वर्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. अयोध्या में राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही लोकसभा चुनाव भी शांति पूर्वक संपन्न करने में पुलिस बल ने उल्लेखनीय योगदान दिया है. प्रदेश सरकार द्वारा कर्तव्य निभाते समय शहीद 115 करोड़ कार्मिकों को 36 करोड़ 20 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. प्रदेश के जनपद इकाइयों में नियुक्त पुलिस कार्मिकों के सुख सुविधा के लिए 3 करोड़ 50 लाख और कल्याण के लिए 4 करोड़ दिए गए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. यूपी में शांति सुरक्षा और शौहर्द के एक नए युग की शुरुआत हुई है. हमारे बहादुर जवानों ने प्रदेश के अंदर शांति और सुरक्षा व कानून का राज बनाए रखने में जो योगदान दिया है, उसमें पिछले सात वर्ष में 17 जवान वीरगति को प्राप्ति हुए. 1618 पुलिसकर्मी घायल भी हुए. प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए गैंगस्टर के अंतर्गत 77811 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई. माफिया और अपराधियों के गैंग के द्वारा अवैध रूप से अर्जित 4,057 करोड़ की संपत्ति की जब्ती कारण की गई.