रोटरी क्लब, रायबरेली का शपथ ग्रहण समारोह शहर के होटल क्लार्क्स इन में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर राकेश कक्कड़ को पुनः सत्र 2024-25 के लिए रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी गई, साथ ही विवेक सिंह को रोटरी क्लब के सचिव पद की शपथ दिलायी गई। निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने अध्यक्षीय कॉलर, कपिल कपूर के माध्यम से नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश कक्कड़ को सौंपी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया, उसके उपरांत वर्ष पर्यंत रोटरी सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले रोटरी पदाधिकारियों को अवार्ड से नवाज़ा गया। अधिष्ठापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व रोटरी मंडलाध्यक्ष राजीव टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि पूरी दुनिया में प्रेम और सद्भावना के साथ ज़रूरतमंदों की सेवा करने का संदेश रोटरी क्लब ने दिया है और उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रायबरेली में रोटरी क्लब ने सेवा के 50 वर्ष पूर्ण किए हैं, जो अत्यंत सराहनीय एवं अनुकरणीय है। वार्षिक आख्या निवर्तमान सचिव गोविंद खन्ना के द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन संदीप जैन एवं अवार्ड वितरण का संचालन पूर्व अध्यक्ष संजय सबरवाल द्वारा किया गया। समारोह के संयोजक सुरेश चौधरी रहे। रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश कक्कड़ ने सभी को आश्वस्त किया कि रोटरी क्लब के गौरव को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। समारोह के मध्य में रोटरी पत्रिका “प्रेरणा” का विमोचन पत्रिका संपादक संजय श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के द्वारा सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर रोटरी क्लब, रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष एस. एल. चंदवानी, राजीव भार्गव, विकास दीक्षित, आर. के. सोनी, वी, एन. गुप्ता, विजय सिंह, पपिंदर सलूजा, संजय जीवनानी, अजय त्रिवेदी, राजेश शर्मा, अतुल भार्गव, रिषि अग्रवाल, उमेश सिकरिया, राकेश चंदानी, सुशांत टंडन, डॉ. संजय पांडेय, राजेश वर्मा, पुरुषोत्तम गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, विनय द्विवेदी, डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, आर. पी. पांडेय, डॉ. चम्पा श्रीवास्तव, ज्ञानलता गुप्ता, प्रखर गुप्ता, करुण कंसल, सुनील राजपाल, विवेक महरोत्रा, पीयूष श्रीवास्तव, अमित लुनिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। रोटरी परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों मे रिशप कक्कड़, मुकेश सिन्हा और कुंवर प्रकाश श्रीवास्तव का मुख्य अतिथि द्वारा रोटरी पिन पहना कर अभिनंदन किया गया। समारोह के अंत में कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कपूर के द्वारा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया।