रायबरेली (संवाददाता), 24 जुलाई। जिले में अवर्षण से सूखे के हालात, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अराजकता जैसे मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी की जिला इकाई ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय।
सपा जिलाध्यक्ष इं.वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में विधायक श्याम सुन्दर भारती,महासचिव अरशद खान, राजेश कुमार मौर्य, आर.पी.यादव, रज्जू खान, चैधरी सुरेश निर्मल, हसीन अहमद, विनायक सोनकर, ओ.पी.यादव आदि नेताओं ने सुपर मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय से निकलकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां डी.एम.को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि सम्पूर्ण जनपद में किसानों की धान की फसल की रोपाई पानी के संकट के कारण बाधित हो रही जो रोपाई भी हो चुकी है पानी की कमी के कारण सूख रही है। बिजली की अंधाधुंध कटौती एवं लो-वोल्टेज के कारण सिंचाई हेतु लगे ट्यूवेल चल नहीं पा रहे हैं बिजली की लो-वोल्टेज के कारण ट्यूबवेल में लगी मोटरे जल रही है। नहरों में निर्धारित मांग से बहुत कम पानी की आपूर्ति हो रही है जनपद में बरसात नहीं हुयी है सम्पूर्ण जनपद सूखे की चपेट में है। किसानों को धान की फसल की रोपाई करने में संकट का सामना करना पड़ रहा है। साधन सहकारी समितियों में किसानों को खान उपलब्ध नहीं हैं। जनपद के बहुत से मार्ग क्षतिग्रस्त है जिसके कारण आये दिन दुर्घटनायें हो रही है शहर रायबरेली में खराब सीवर एवं टूटे रास्तों की भरमार है जनजीवन अस्त व्यस्त है।
जनपद की पुलिस निरंकुश है कानून व्यवस्था ध्वसत है। अपराधों को छिपाने एवं अपराधियों का साथ देने का काम रायबरेली पुलिस कर रही है। थाना बछरावां के ग्राम चुरूवा में महिला की जघन्य हत्या में पुलिस का संरक्षण एवं कृत्य अमर्यादित है।
मांग की गयी कि जनपद में धान की फसल रोपाई हेतु किसानों की सिंचाई के लिए निर्बाध रूप से कम से कम 18 घण्टे बिजली की आपूर्ति की जाये एवं लो-वोल्अेज की समस्या का समाधान तुरन्त किया जाये। जनपद की सभी नहरों में निर्धारित मांग के अनुसार किसानों को सिंचाई हेतु तत्काल पानी उपलब्ध कराया जाये। जनपद रायबरेली को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये।