सावन मास के साथ ही कांवड़ यात्रा भी आज से शुरू हो गई है। कांवड़ियों की सुविधा के लिए बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, वाराणसी समेत कई अन्य जिलों में कांवड़ यात्रा मार्ग पर रूट बदला गया है। कई मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
बाराबंकी में बहराइच व गोंडा से आने वाले भारी वाहनों को मरकामऊ होते हुए सफदरगंज के रास्ते बाराबंकी-लखनऊ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बाराबंकी की ओर से लोधेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले वाहनों को केसरीपुर बैरियर के पास रोका जाएगा। रायबरेली में 11 दिनों तक यातायात बदला रहेगा। शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रायबरेली से डलमऊ होकर हसनगंज, फतेहपुर, उन्नाव, कानपुर जाने वाले भारी वाहन गुरुबक्शगंज, गेगासो होते हुए जाएंगे। ,रायबरेली से दरियापुर, मुंशीगंज होते हुए सलोन से प्रतापगढ़ जाने वाले भारी वाहन रायबरेली से जगतपुर वाया ऊंचाहार से अरखा और वहां से नवाबगंज होकर प्रतापगढ़ जाएंगे। ऊंचाहार, डलमऊ, गदागंज क्षेत्र का यातायात बदला है। अयोध्या में सावन के पहले सोमवार पर चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।