मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली द्वारा संचालित राना बेनी माधव पार्क शहीद स्मारक में दैनिक निःशुल्क योग शिविर के उपरांत समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल के स्वर्गीय पुत्र राकेश एवं बहू सोनम की दूसरी पुण्यतिथि पर सभी साधकों द्वारा पुष्पांजलि,2 मिनट मौन व्रत एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न।
19 जुलाई 2024 रायबरेली।
मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली के तत्वाधान में प्रातः निःशुल्क योग शिविर में सभी अध्यात्मिक साधकों को अध्यात्मिक और पारलौकिक ज्ञान देते हुए कहा कि मनुष्य के हाथ में सिर्फ और सिर्फ कर्म करने का अधिकार प्राप्त है न कि फल। हम सभी का जन्म मरण, लाभ हानि, यश अपयश, जय पराजय सब विधि के हाथ में है। सभी लोग अपना कार्य ईमानदारी, सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह के रास्ते पर चलना है। हम सब यहां कुछ समय के लिए मेहमान हैं। उक्त बातें महेंद्र अग्रवाल योग कक्षा में सभी को बताते हुए भावुक हो गए।
वहां उपस्थित सभी के सहयोग से महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में पीपल और कदंब के वृक्ष राकेश और सोनम की याद में रोपित किए गए।
संस्था के संयोजक प्रदीप पांडेय ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है।
वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र दादाजी को संस्था के अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिन्ह से सम्मानित भी किया।
योगाचार्य बृजमोहन ने कहा कि आत्मा अजर अमर अविनाशी हैं।आत्मा कभी मरती नहीं, शस्त्र कभी काट नहीं सकते, जल गीला नहीं कर सकता, वायु कभी सुखा नहीं सकता।
उपस्थित साधक: दीप्ति (सहयोग प्रशिक्षिका),आर के सिंह, अंकित अग्रहरि, आरती, सुमित अग्रहरि, रमानाथ सिंह, संतोष त्रिपाठी , आदित्य अग्रहरि, सचिन अग्रहरि, वरुण देव शर्मा, देवतादीन यादव, सुबोध मिश्रा, रेखा सिंह,आर्ची सिंह,अजय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।