Contact News Publisher
हरचंदपुर (रायबरेली)। महज प्रेमिका से बात करने पर प्रेमी ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। उसने पहले उसे बुलाया फिर डंडे से पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास जंगल में फेंक दिया। खोजबीन के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। मंगलवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी रामसजीवन का पुत्र अमन उर्फ अमर बहादुर (20) 14 जून को लापता हो गया था। परिजनों के खोजबीन के बाद अमन के गायब होने की गुमशुदगी 15 जून को थाने में दर्ज कराई थी। रविवार देर रात रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गर्ई। युवक की पहचान अमन के रूप में हुई।
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी रामसजीवन का पुत्र अमन उर्फ अमर बहादुर (20) 14 जून को लापता हो गया था। परिजनों के खोजबीन के बाद अमन के गायब होने की गुमशुदगी 15 जून को थाने में दर्ज कराई थी। रविवार देर रात रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गर्ई। युवक की पहचान अमन के रूप में हुई।
शक के आधार पर पुलिस ने हरचंदपुर थाना क्षेत्र के ही कनहट गांव निवासी हिमांशू यादव को पकड़कर पूछताछ की तो उसने घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में हिमांशु ने बताया कि अमन से उसकी दोस्ती थी। इस बीच अमन उसकी प्रेमिका से फोन पर बात करने लगा था।
ये बात उसे नागवार गुजरी तो 14 जून को उसने अमन को बाइक पर बैठाकर पेपर मिल के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे ले गया। वहां डंडे से एक के बाद एक कई वार किए। इससे अमन की मौत हो गई। अमन के सिर, हाथ समेत कई जगह चोट के निशान थे।
आरोपी के न मिलने पर पुलिस को हुआ शक
साथी की हत्या के बाद आरोपी हिमांशु खुद गायब हो गया। खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक अमन के पिता की तहरीर पर दोनों के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। अमन का शव बरामद हो गया था। हिमांशू का पता नहीं चल रहा था। पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने आरोपी हिमांशू को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूलते हुए दोस्त की हत्या की बात पुलिस को बताई।