उत्तर प्रदेश के रायबरेली में चार साल पहले आशनाई के चक्कर में हुए जघन्य तिहरे हत्याकांड के आरोपी को अपर न्यायाधीश ने आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है. सजा के बाद हत्यारोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के बभनपुर गांव का है, जहां के रहने वाले शिवकुमार यादव ने आशनाई के चक्कर में 2 मार्च 2020 को अपनी पत्नी मोनी, ढाई साल की मासूम बच्ची अवनी और नौकर ननचू को सोते समय जिंदा जला कर मार दिया और मौके से फरार हो गया था. घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की थी. तत्कालीन नसीराबाद थानाध्यक्ष रविन्द्र सिनकर ने अपनी पुलिस टीम के साथ हत्यारोपी शिवकुमार यादव को हफ्ते भर के भीतर गोवा में महिलाओं के साथ रंगरेलियां मनाते हुए होटल से गिरफ्तार किया था. जिसको पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर रायबरेली पहुंची और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.