लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण का मतदान 20 मई को है. इस चरण के मतदान के लिए 18 मई शाम को चुनाव प्रचार थम गया. सत्तारूढ़ बीजेपी समेत विपक्ष ने भी प्रचार के आखिरी दिन पूरे दम-खम से चुनावी जनसभाएं की. पांचवे चरण में देश में 2 यूनियन टेरेटरी समेत कुल 8 राज्यों में मतदान होगा. 20 मई को कुल 49 लोकसभा सीटों पर 695 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. पांचवे चरण में बिहार की 5, झारखंड की 3, महाराष्ट्र की 13 सीटों, ओडिशा की 5, यूपी की 14, वेस्ट बंगाल की 7, जम्मू एंड कश्मीर की 1, लद्दाख की 1 सीट पर चुनाव होगा.
कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी का आज रायबरेली का दौरा है. वह दो दिसवसिय दौरे पर रायबरेली आज शाम 6 बजे पहुंचेंगे. 20 मई को मतदान के दिन रायबरेली में ही रहेंगे राहुल