वरिष्ठ आईएएस नवनीत सहगल को भारत सरकार ने प्रसार भारती का चेयरमैन बनाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। उन्हें तीन साल के लिए ये पद और जिम्मेदारी दी गई है। उनकी नियुक्ति 15 मार्च 2024 से लागू होगी. अगले तीन वर्ष तक वे प्रसार भारती का चेयरमैन का पद देखेंगे. नवनीत सहगल यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी रहे और पिछले वर्ष रिटायर हुए थे. सहगल के पास कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम का लंबा अनुभव है. जिसमें सूचना एवं जनसपर्क विभाग में उन्हे विशेषज्ञता हासिल रही है. भारत सरकार ने उसी से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल 35 सालों की सेवा के बाद पिछले साल रिटायर हो गए. 1988 बैच के अधिकारी नवनीत सहगल, मायावती अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोर ग्रुप में काम कर चुके हैं. सरकार किसी की भी रही हो, लेकिन सहगल हर सरकार में प्रभावशाली रहे.मायावती के दौर में नवनीत सहगल उनके सचिव के तौर पर प्रभावशाली रहे. अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते सहगल अखिलेश के करीबी माने गए. लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे को रिकॉर्ड समय में बनाने को लेकर भी वह जाने जाते हैं. CM योगी आदित्यनाथ के दौर में वो प्रमुख सचिव सूचना बनाए गए थे।