रायबरेली से सांसद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा नामांकन दाखिल करने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायबरेली लोकसभा प्रभारी श्री वीरेन्द्र तिवारी ने कहा की सोनिया जी को रायबरेली में भाजपा से अबकी हार प्रत्यक्ष नज़र आ रही थी जिसकी वजह से उन्हें राज्यसभा का रास्ता चुनना पड़ा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतना डर चुकी है कि उसने अपनी हार के भय से लड़ने से पहले ही समर्पण कर दिया है और सोनिया गाँधी ने लड़ने के बजाय राज्यसभा का सुरक्षित रास्ता चुन लिया है।
श्री तिवारी ने आगे कहा की अमेठी के बाद इस बार रायबरेली के भी स्वघोषित क़िले में गांधी परिवार ने अपनी हार मान ली है ।प्रदेश की जनता भी इस बार भाजपा को रायबरेली समेत प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जिताकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन बना चुकी है।
भाजपा का राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन 17-18 फरवरी को नई दिल्ली में
रायबरेली 15 फरवरी,
भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन दिल्ली में 17 एवं 18 फरवरी को हो रहा है,जिसमें पूरे देश भर के राज्यों के जिलों के साथ-साथ रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से भी लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संयोजक,जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष,वर्तमान विधायक एवं एमएलसी शामिल होंगे।
रायबरेली लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 फरवरी को नई दिल्ली में प्रगति मैदान के भारत मंडपम सभागार में भाजपा का राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन प्रारंभ होगा और 18 फरवरी को दूसरे दिन दोपहर बाद समापन होगा।
उन्होंने बताया कि इस दो द्विवसीय राष्ट्रीय परिषद अधिवेशन में विश्व के सर्वोच्च लोकप्रिय नेता भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी,गृहमंत्री जी सहित भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा।
लोकसभा प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि इस दो द्विवसीय अधिवेशन में शामिल होने वाले प्रतिनिधि राष्ट्रीय नेताओं का सांगठनिक एवं चुनावी ज्ञान तथा मार्गदर्शन प्राप्त करके 2024 के लोकसभा चुनाव में “अबकी बार रायबरेली लोकसभा भी पार” जीतने का संकल्प लेकर वापस लौटेंगे।