लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी
अपने समाज को संगठित करने और उसकी भूमिका को सुनिश्चित करने के लिए वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता 24 दिसंबर को फतेहपुर में एक बड़े सम्मेलन को संबोधित करेंगे जिसके चलते वह आज रायबरेली पहुंचे और उन्होंने समाज की तरफ से लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा संदेश देने का प्रयास किया l
शहर के राम जानकी मंदिर में आयोजित बैठक में जिले से समाज के लोगों को फतेहपुर पहुंचने का आवाहन किया साथ ही एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डॉक्टर सुमंत गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 12 लोकसभा सीट ऐसी हैं जिसमें वैश्य बहुसंख्यक है जबकि लोकसभा में सिर्फ दो वैश्य समाज के सांसद हैं उन्होंने रायबरेली, प्रतापगढ़ ,मेरठ गाजियाबाद,आगरा और झांसी सहित कई ऐसी सीटों का जिक्र किया जिसमें वैश्य समाज के मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है डॉ सुमंत ने साफ कहा कि इस क्षेत्र में समाज के मतदाता जिसके साथ जाएंगे उसका समीकरण बनेंगा और इसके साथ नहीं जाएंगे उसका समीकरण बिगड़ने की क्षमता रखेंगे l
डॉ सुमंत ने वैश्य समाज के व्यापारियों का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि कर चोरी में जो व्यापारी पकड़े जाते हैं उन्हें हथकड़ी ना लगाई जाए साथ ही उन्हें कर अपराधी ना कहा जाए और उन्हें जेल में उस स्थान पर ना रखा जाए जहां पर पेशेवर अपराधी रखे जाते हैं l
भारत रत्न का जिक्र करते हुए उन्होंने भजन गायक रविंद्र जैन और विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की उनका कहना है कि राष्ट्रीय संस्कृत और धार्मिक पहचान को बनाने के लिए अशोक सिंघल ने अपना जीवन दे दिया वहीं दूसरी ओर सनातन संस्कृति को प्रसारित और प्रचारित करने के लिए रविंद्र जैन ने गायकी के माध्यम से विशेष योगदान दिया है इसलिए उन्हें यह पुरस्कार मिलना चाहिए l
वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव इं विजय रस्तोगी ने बताया कि फतेहपुर में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग पचास हजार लोगों की संख्या आने की संभावना है यह संख्या और भी बड़ी हो सकती है उन्होंने इस सम्मेलन का उद्देश्य व्यापारी हितों की रक्षा ,सुरक्षा,व्यवस्था और वैश्य समाज के राजनीतिक अधिकार मांग को लेकर है जहां पर रायबरेली से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे l
इंजीनियर विजय रस्तोगी ने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए लिवइन रिलेशनशिप का विरोध किया उन्होंने कहा कि इस पर तत्काल प्रतिबंध लगना चाहिए ताकि समाज बिगड़ने न पाए साथ ही उन्होंने लव मैरिज के मामले पर भी अपनी राय रखी उन्होंने लव मैरिज करने वाले युवाओं के दोनों पक्षों के परिजनों की स्वीकृति अनिवार्य करने की मांग की l
बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एडवोकेट जिला संरक्षक शंकर लाल गुप्ता एडवोकेट के के अग्रहरि अजय गुप्ता डॉ जे के गुप्ता आलोक गुप्ता एडवोकेट अरविंद जायसवाल सहित आदि आदि समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे