रायबरेली। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को उर्दू अदब से जुड़े साहित्यकारों के सम्मान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वाजीदुल हक फरीदी ने की और संचालन हाशिम उमर सलोनवी ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुशील पासी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को याद करते हुए उनके योगदान की चर्चा की गई।
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद उमर ने बताया कि वर्ष 1989 में कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने कानून बनाकर उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिलाया था। जिसके अंतर्गत याचिकाओं को उर्दू में स्वीकार करना और उनका जवाब देना, पंजीकरण कार्यालय में उर्दू के दस्तावेज स्वीकार करना, महत्वपूर्ण सरकारी नियम विनियम तथा अधिसूचनाएं उर्दू में प्रकाशित करना, सार्वजनिक महत्व के आदेश और परिपत्र उर्दू में भी जारी करना, गजट का उर्दू अनुवाद प्रकाशित करना और महत्वपूर्ण साइन बोर्डों को उर्दू में प्रकाशित करने आदि व्यवस्था की गई है। इस तरह उर्दू अदब की तरक्की में कांग्रेस पार्टी हमेशा अहम भूमिका में रही है। नगर पालिका अध्यक्ष सत्रोहन सोनकर ने कहा कि भाषा का कोई धर्म नहीं होता है। यह क्षेत्र में रहने वाले लोगों के अनुसार जन्म लेती है और तरक्की करती है। उर्दू भाषा का जन्म भारत में हुआ इसलिए आज यहां हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में उर्दू भाषा की सेवा एवं उपयोग कर रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि उर्दू अदब और तहजीब की भाषा है जो हमें प्यार मोहब्बत और भाईचारा सिखाती है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता सुशील पासी ने कहा कि उर्दू भाषा में विभिन्न भाषाओं का समावेश है। इसका जन्म कई भाषाओं से मिलकर हुआ है। लिपिकीय तौर पर ना सही लेकिन बोलचाल में हर एक नागरिक उर्दू भाषा का प्रयोग करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूरे देश में जिस मोहब्बत की दुकान खोलने का अभियान चला रहे हैं दरअसल वह शब्द भी उर्दू भाषा का शब्द है। जो काम उर्दू भाषा सदियों से करती चली आ रही है आज वही प्यार मोहब्बत और भाईचारे का संदेश लेकर कांग्रेस पार्टी घर-घर अभियान चलाए हुए है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उर्दू हमारे क्षेत्र की भाषा है और इसका विकास और बचा कर रखना हम सब की जिम्मेदारी है। क्योंकि जिस कौम की भाषा मिट जाती है उस समाज का अस्तित्व स्वयं समाप्त हो जाता है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी ने मुफ्ती गुलाम रसूल रिजवी, मुफ्ती कमालुद्दीन मिस्बाही, सेवानिवृत उर्दू शिक्षक इस्माइल खान, वजीदुल हक फरीदी, मो फहीम कुरैशी, सेवानिवृत्ति इंजीनियर एस यू फारुकी, उर्दू पत्रकार अकमल खान, शायर आशिक रायबरेलवी, गुलाम हैदर सिद्दीकी, हाशिम उमर, आसिम राना, गीतेश यादव, सैयद एजाज़ अहमद आदि को उर्दू भाषा की सेवा करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में जिला महासचिव अजमल खान एवं मुस्तकीम कुरैशी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद मोहम्मद आसिफ, सैयद उजैर अली, सिराज अहमद, आशू पठान, सामिद अशरफ, सरफुद्दीन खान आदि उपस्थित रहे।