– महाकुंभ दो हज़ार पच्चीस में शामिल होने के लिए प्रदेश राजधानी से जाने वालों का रास्ता सुगम बनाने के लिए रायबरेली में कवायद जारी है। यहां लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर रायबरेली ही ऐसा शहर है जहां वाहन जाम में फंसते हैं। इसे देखते हुए रायबरेली में प्रस्तावित रिंग रोड का काम महाकुंभ से पहले सम्पन्न कराये जाने की कोशिश जारी है। रिंग रोड फेज़ वन का काम जहां लगभग पूरा हो चुका है वहीं फेज़ टू के लिए ज़मीनों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके तहत फेज़ टू में कुल 21 गांव चिन्हित हुए हैं, जिनमें तीन गांव अवार्ड भी हो चुके हैं। बाकी 18 गांव को अवार्ड किये जाने की कवायद जारी है। रायबरेली ज़िला प्रशासन की मानें तो महाकुंभ 2025 से पहले रायबरेली में रिंग रोड का काम पूरा हो जाएगा। सीओ ट्रैफिक वंदना सिंह इसे लेकर कहती हैं कि रायबरेली शहर का खुद इतना ट्रैफिक है ऊपर से प्रयागराज और लखनऊ से आने वाले वाहनों के चलते यहां कई चौराहों पर जाम लगना आम बात है। वह कहती हैं, ऐसे में रिंग रोड बना तो लखनऊ प्रयागराज का ट्रैवल टाइम खुद ब खुद कम हो जाएगा। ऐसे में महाकुंभ 2025 से पहले रायबरेली का रिंग रोड बनना बड़ी उपलब्धि होगी।