नोएडा में 21 सितंबर से दो बड़े इंटरनेशनल आयोजनों का आगाज हो रहा है, जिसे लेकर यहां बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने की उम्मीद है, ऐसे में इसका सीधा असर ट्रैफिक व्यवस्था पर न पड़े, इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से बड़े स्तर पर प्लान तैयार किया गया है. नोएडा में आयोजित होने वाले मोटो जीपी और इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर पुलिस की ओर से अगले 5 दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. कई रूट्स में बदलाव किया गया है, ऐसे में घर से निकलने से पहले ये पूरी जानकारी अवश्य ले लें.
दरअसल नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक एक्सपो मार्ट ट्रेड शो होना है और 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइक रेस मोटो जीपी का आयोजन है. ऐसे में यहां पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. जाहिर इसका सीधा असर यहां की ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ सकता है. ऐसे में दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अगले 5 दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तरह कई रूट परिवर्तित किए गए है और पहली बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बसों के आवागमन को भी रोक दिया है.