रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय रोटरी सेवा सदन में स्वर्गीय नरेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में फिरोज गांधी महाविद्यालय रायबरेली के पूर्व प्राचार्य डॉ. आर. पी. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सर्वप्रथम रोटरी क्लब रायबरेली के अध्यक्ष रो. राकेश कक्कड़ ने आए हुए समस्त अतिथियों एवं रोटेरियन सदस्यों का स्वागत किया पूर्व अध्यक्ष रो. एस.एल. चांदवानी ने डॉ. आर. पी. सिंह को पुष्प कुछ भेंट कर उनका स्वागत किया तदुपरांत मुख्य अतिथि एवं रोटरी क्लब रायबरेली के वरिष्ठ सदस्यों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में रोटरी सेवा केंद्र समिति के अध्यक्ष रो. विकास दीक्षित ने रोटरी सेवा केंद्र समिति द्वारा रोटरी सेवा सदन में संचालित विभिन्न जन एवं समाज उपयोगी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी सभी को प्रदान की। इस अवसर पर रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा नगर क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में अपना अतुलनीय एवं अनुकरणीय योगदान देने वाले 21 शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेटकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉक्टर आर. पी. सिंह ने स्वर्गीय नरेश चंद्र श्रीवास्तव को स्मरण करते हुए रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं पूर्व में रोटरी क्लब रायबरेली में अपने सुखद अनुभवों को सभी से साझा किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष रो विमल तलरेजा एवं रो राजेश वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय एवं अनुकरणीय योगदान हेतु डॉ आर पी सिंह जी को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह की मधुर स्मृतियां डॉ आर पी सिंह जी के मन मस्तिष्क में सदैव विद्यमान रहे इस हेतु रोटरी क्लब रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष रो एस एल चांदवानी ने एक स्मृति चिन्ह श्री सिंह को भेंट किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी रो रजनीश कपूर ने समारोह उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब रायबरेली के अनेक सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।