बारिश की आशंका बनी हुई है और यह नेपाली टीम के लिए राहत का सबब भी बन सकती है.
वहीं नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पवन अग्रवाल ने भारत के ख़िलाफ़ मैच से पहले अपने टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे सिर ऊंचा कर इस मुक़ाबले में खेलें क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए टीम ने लंबा संघर्ष किया है.एशिया कप क्रिकेट में सोमवार को भारत से भिड़ने पर नेपाल की उपलब्धि वही होगी जो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने से पहले थी.
पड़ोसी देश भारत का समर्थन कर रहे बड़ी संख्या में नेपाली समर्थक पहली बार अपने देश नेपाल का हौसला अफ़जाई करते नज़र आएंगे.
भारत के ख़िलाफ़ खेलने वाली नेपाली टीम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेलने वाली टीम से अलग होगी क्योंकि उन्हें अब एक इंटरनेशनल वनडे मैच का अनुभव हासिल है और उन्हें अपने कमजोरियों का पता भी चल गया है. ऐसे में वे बदली हुई रणनीति और बेहतर खेल के इरादे से भारत के सामने मैदान में उतरेंगे.
राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच जगत तमाता ने बीबीसी से कहा, “सुधार की गुंजाइश है. छोटी-छोटी साझेदारियां होनी चाहिए. भारत के ख़िलाफ़ ऐसी रणनीति होनी चाहिए टीम 50 ओवर तक खेल सके.”