रायबरेली- पीसीएस-जे में जिले के होनहार शिवम यादव ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। परीक्षा परिणाम आने पर परिजन खुशी से झूम उठे। स्थानीय लोगों ने घर पहुंचकर बधाई दी और मुंह मीठा कराकर खुशी जताई। मूलतः लालगंज क्षेत्र के गुर्दीपुर गांव के शिवम यादव ने 2019 में डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ से क्लैट उत्तीर्ण किया। उन्हें कई कंपनियों ने नौकरी के प्रस्ताव आए, लेकिन स्वीकार नहीं किया और तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गए।
कुछ दिनों की तैयारी के बाद कोरोना महामारी में कोचिंग संस्थान बंद हो गए तो घर आ गए। यहां रहकर ऑनलाइन कोचिंग करने लगे। तैयारी के दौरान बिहार समेत अन्य राज्यों की परीक्षा में शामिल हुए, लेकिन सफलता नहीं मिली। यूपी पीसीएस-जे परीक्षा में पहली बार शामिल हुए और 303 पदों में 127 वीं रैंक हासिल की।शिवम के पिता प्रेमशंकर यादव दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। शिवम तीन भाई हैं, बड़े भाई दीपेंद्र यादव हाईकोर्ट प्रयागराज में अधिवक्ता हैं और भाभी खुशबू प्रयागराज क्राइम ब्रांच में हैं। दूसरे नंबर के भाई गौरव यादव शिक्षक हैं। शिवम का परिवार मढ़ी देवी मंदिर के पास रहता है।