कृष्ण नगरी मथुरा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव से पहले बड़ी सौगात दी है. कान्हा की नगरी को सीएम ने 822 करोड़ रुपए की कुल 210 परियोजनाओं का तोहफा दिया है. अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने 324.35 करोड़ की 84 योजनाओं का लोकार्पण किया है. इस मौके पर 498.08 करोड़ रुपए की 126 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है.इन में जनपद के विभिन्न्न विकासखण्डों की सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है. सीएम ने भाजपा के प्रबुद्धजन सम्मेलन में भी शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने नगर निकाय चुनावों को लेकर प्रबुद्धजनों व बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मंच पर उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और जिले के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ 27वीं बार मथुरा पहुंचे ,जहां सबसे पहले उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए. बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मेलन में उन्होंने मथुरा की जनता का आभार जताते हुए कहा कि मथुरा वृंदावन की जनता ने हर बार बीजेपी का साथ दिया है. ऐसे में नगर निकाय के संस्थानों को मजबूत करने की सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की.