अटौरा (रायबरेली ) 2 दिसम्बर । समाज सेवी मनोज द्विवेदी दादा श्री व उनकी पत्नी श्रीमती सुधा द्विवेदी के द्वारा अटौरा के किसान विद्यालय में आयोजित श्री मद भागवत कथा के पाँचवें दिन आज भागवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव एवं छप्पन भोग प्रसाद का कार्यक्रम बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया हज़ारों की संख्या में पहुँचे भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर भगवान श्री कृष्ण की लीला में मग्न हो गये है ।
हम आपको बता दें विगत 28 नम्बर से अटौरा के किसान विद्यालय में आयोजित भागवत कथा में आज अटौरा के किसान विद्यालय में कथा के कथा के पाँचवें दिन स्वामी सूर्यप्रबोध आश्रम जी महाराज(स्वामी स्वात्मानन्द जी)ने कहा कि श्री मद भागवत कथा पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के बारे में बताया ।भगवान ने प्रेम के बारे में बहुत अच्छी बात कही है जो मुझसे प्रेम करता है मैं उसे कभी नहीं छोड़ता हूँ भक्ती बनाये रखिये भगवान सदैव आपके साथ है ।कभी भी मानव जीवन में किसी भी चीज़ का लोभ नहीं करना चाहिये जीवन में बहुत से प्रश्न नहीं करने चाहिये केवल एक प्रश्न करना चाहिये कि जीवन में शीति कैसे रहनी चाहिये । उन्होंने कहा कि दो तरह की सृष्टि है यहाँ पर कृमिक सृष्टि है का वर्णन कर रहे है भगवान की लीला भी अपरम्पार है उन्होंने कि जीवन चक्र में आस्था और भगवान पर भरोसा सदैव बनाये रखना चाहिये ।
सनातन धर्म के बिना कोई भी सुखी नहीं रह सकता है जहां कथा कि बात है व कथा भी यही बताती है कि सनातन धर्म एक ऐसा धर्म है जिसमें मानव जीव का कल्याण है ।
आज कथा के पाँचवें दिन भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झाकियाँ नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा मनमोहन साज साज्जा के साथ प्रस्तुत की गयी । भागवत कथा का दश्य इतना मनोरम लग रहा था भगवान श्री कृष्ण स्वयम् धरती पर अवतरित हो गये है । भागवत कथा मुख्य यजमान मनोज द्विवेदी दादा श्री व उनकी धर्म पत्नी श्री मती सुधा द्विवेदी व उनकी बेटी गीतिका द्विवेदी,दिशा द्विवेदी पुत्र अनमोल द्विवेदी पूरे परिवार ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग चढ़ाया ।