Contact News Publisher
जगह-जगह संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से कांवड़ मेले पर पुलिस ने नजर बना रखी है तो वही जिले में तक़रीबन 700 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स को कांवड़ मार्गों पर तैनात किया गया है. समय-समय पर आलाधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ लगातार सड़क पर उतरकर फ्लैग मार्च कर रहे हैं. बता दें कि हरिद्वार के बाद मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा के लिए मुख्य स्थान माना जाता है क्योंकि यहीं से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए शिवभक्त गुजरते हैं. जिसके चलते यहां का प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है