तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा गुरुवार को जम्मू पहुंचे. धर्मशाला से जम्मू दौरे पर पहुंचे तिब्बत के आध्यात्मिक नेता (Tibetan Spiritual Leader) दलाई लामा ने कहा कि वो चीन से आजादी नहीं बल्कि उसके भीतर ही तिब्बत के लिए स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं. दलाई लामा (Dalai Lama) ने कहा कि चीन (China) के ज्यादातर लोगों को यह अहसास है कि वह चीन के भीतर स्वतंत्रता की मांग नहीं कर रहे हैं, बल्कि तिब्बती बौद्ध संस्कृति की सार्थक स्वायत्तता और संरक्षण चाहते हैं.
दलाई लामा ने ये भी कहा कि चीन के लोग नहीं, लेकिन कुछ चीनी कट्टरपंथी मुझे अलगाववादी मानते हैं. ज्यादातर चीन के निवासी यह महसूस कर रहे हैं कि दलाई लामा स्वतंत्रता की मांग नहीं कर रहे हैं.