रायबेरली की ज़िला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नीता साहूं का तबादला प्रयागराज कर दिया गया है शासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुये नीता साहू को प्रयागराज वापस भेजा है ग़ौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ज़िला अस्पताल में बड़ी समस्याएँ देखने के लिये मिली थी जिस पर रायबेरली की न्याय प्रिय ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने भी स्वयं जाकर जाँच की थी जिसमें डा नीता साहू दोषी भी पायी गयी थी ।नीता साहू के ऊपर भ्रष्टाचार के भी आरोप है ।
जिला अस्पताल की सीएमएस नीता साहू पर हुई कार्यवाही चार्ज छीना तीन दिन पहले 5 घण्टे बिजली व दो लोगो की मौत के मामले में डीएम माला श्रीवास्तव ने की थी जाँच और आचार संहिता के उल्लंघन और जिला अस्पताल में तैनाती के बाद से मनमानी कार्यशैली और करोड़ों की खरीद में मनमानी के मामले में डीएम माला श्रीवास्तव की संस्तुति के बाद सीएमएस डॉ नीता साहू के ऊपर गाज गिर गई है। शासन ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का चार्ज वापस लेकर उन्हें प्रयागराज में अस्पताल में परामर्शदाता बना दिया। सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई के बाद डाक्टरों व स्टाफ में खुशी की लहर ।