Contact News Publisher
मोदी कैबिनेट ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल की बिक्री को नियंत्रण मुक्त करने की मंजूरी दी. सभी अन्वेषण और उत्पादन कंपनियों के लिए मार्केट स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं. इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट ने प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के कम्प्यूटरीकरण को भी मंजूरी दे दी है. 2516 करोड़ रुपये के कुल बजट परिव्यय के साथ 63,000 PACS को कम्प्यूटर से जोड़ा जाएगा. इससे 13 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचने की बात कही जा रही है.